World Book & Copyright Day-23rd April
आएं करें किताबों से दोस्ती लाइफ कोच हैं किताबें किताबें न सिर्फ कई नई जानकारियां देती हैं, बल्कि हमारे जीवन की कई समस्याओं का निदान भी बताती हैं। यदि बच्चों-किशोरों में छोटी उम्र से ही पढ़ने की आदत डाली जाए, तो बड़े होने पर किताबों के प्रति उनका प्रेम बना रहेगा और उन्हें अपना लक्ष्य पाने में भी आसानी होगी। हाल में दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जश्न इवेंट लिटरेचर कार्निवल संपन्न हुआ, जिसमें बुक रीडिंग, स्टोरी टेलिंग, कविता पाठ आदि जैसी कई रचनात्मक एक्टिविटीज का आयोजन हुआ। कार्निवल की आयोजक सीमा सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन का मकसद लोगों खासकर बच्चों-किशोरों में किताबों के प्रति जागरूकता पैदा करना और रीडिंग हैबिट डेवलप करना था। इस कार्यक्रम में शामिल हुए ज्यादातर लेखकों-पाठकों का मानना था कि यदि अभिभावक चाहेंगे, तो वे योजनाबद्ध तरीके से छोटी उम्र में ही बच्चों में किताबें पढ़ने, कविता-कहानियां पढ़ने-सुनने की आदत डाल सकते हैं। दरअसल, किताबें लाइफ कोच के समान हैं, जो जीवन और करियर दोनों में सही राह दिखाती हैं। यही वजह है कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने...