अमरनाथ गुफा में दर्शन देते हैं बाबा बर्फानी, क्या है अमरता का रहस्य
बाबा बर्फानी शिवजी जुलाई से अगस्त महीने तक जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा में विराजेंगे. 3 जुलाई से बाबा के भक्त बालटाल और अनन्तनाग के रास्ते भगवान बर्फानी के दर्शन लिए निकाल पड़ेंगे. जानते हैं अमरनाथ शिवलिंगम की कथा और यहां तक कैसे पहुंचें. शिव ही सत्य और सुंदर हैं. बर्फ लिंगम के रूप में बाबा बर्फानी शिवजी अमरनाथ गुफा में अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. महादेव शंकर के दर्शनार्थ आज भक्तों का पहला जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू से रवाना हो गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भगवती नगर बेस कैंप से यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यात्री दोपहर बाद कश्मीर घाटी पहुंचेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई से होगी. यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी. जानते हैं अमरनाथ शिवलिंगम की कथा और यहां तक कैसे पहुंचें. अमरनाथ शिवलिंगम पौराणिक कथा (Amarnath Gufa Mythological Story) जम्मू -कश्मीर में अमरनाथ गुफा स्थित शिवलिंगम का दर्शन करने के लिए तीर्थयात्री अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. यहां भगवान शिव कुछ विशेष दिनों तक प्राकृतिक बर्फ के शिवलिंग के रूप में विराजते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान शिव ने...