विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस पर जानें सचिन तेंदुलकर की दो प्रेरणादायी किताबों के बारे में
23 अप्रैल को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस है और 24 अप्रैल को क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन. इस ख़ास अवसर पर जानते हैं युवाओं और किशोरों के लिए प्रेरणादायी सचिन की किताबों के बारे में. 23 April--world book and copyright day 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस है. पढ़ने, पुस्तकों के महत्व और कॉपीराइट सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह दिन दुनिया भर में मनाया जाता है. पढ़ने के प्रति रुचि को विकसित करने और अतीत तथा भविष्य को जोड़ने में पुस्तकों की भूमिका को मान्यता देने के लिए यूनेस्को ने इस दिवस को मनाना शुरू किया था. इसके अगले दिन, यानी 24 अप्रैल को क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी जन्मदिन है. यूं तो सचिन क्रिकेट के बेताज बादशाह माने जाते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि सचिन ने 2 किताबें भी लिखी हैं, जो किसी भी टीन एजर के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकती हैं. सचिन ने अपनी किताबों में स्पष्ट लिखा है कि चाहे आप खेल के मैदान में आगे बढ़ना चाहते हैं या पढ़ाई के क्षेत्र में, आपको सफलता पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करनी पड़ेगी. जानते हैं...