अगला दलाई लामा हो सकती है स्त्री, दलाई लामा ने दिया संकेत
पुनर्जन्म और उसकी खोज की प्रक्रिया पर आधारित होता है तिब्बत के धर्म गुरु का चयन. दलाई लामा ने संकेत दिया कि वे 6 जुलाई को अपने जन्मदिन समारोह के अवसर पर नए दलाई लामा की घोषणा कर सकते हैं, यह एक स्त्री भी हो सकती है या पुरुष. तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु दलाई लामा का 6 जुलाई को 90वां जन्मदिन धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुग्लाखांग में मनाया जाएगा. इस समारोह का आयोजन डोमी प्रांत के मूल निवासियों द्वारा किया जाएगा, जो दलाई लामा का जन्मस्थान भी है. जन्मदिन समारोह से पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि दलाई लामा अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं. तिब्बती बौद्ध धर्म में नए दलाई लामा का चयन विशेष पारंपरिक प्रक्रिया के जरिए किया जाता है. ये पुनर्जन्म से भी जुड़ा होता है. इस प्रक्रिया में चीन बाधा डालना चाहता है. कौन हैं दलाई लामा (Dalai Lama) तेनजिन ग्यात्सो, चौदहवें दलाई लामा हैं. वे तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं. उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में रहने वाले ओमान परिवार में हुआ था. दला...