अगला दलाई लामा हो सकती है स्त्री, दलाई लामा ने दिया संकेत

पुनर्जन्म और उसकी खोज की प्रक्रिया पर आधारित होता है तिब्बत के धर्म गुरु का चयन. दलाई लामा ने संकेत दिया कि वे 6 जुलाई को अपने जन्मदिन समारोह के अवसर पर नए दलाई लामा की घोषणा कर सकते हैं, यह एक स्त्री भी हो सकती है या पुरुष. तिब्बती समुदाय के धर्मगुरु दलाई लामा का 6 जुलाई को 90वां जन्मदिन धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुग्लाखांग में मनाया जाएगा. इस समारोह का आयोजन डोमी प्रांत के मूल निवासियों द्वारा किया जाएगा, जो दलाई लामा का जन्मस्थान भी है. जन्मदिन समारोह से पहले इस बात की चर्चा हो रही है कि दलाई लामा अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकते हैं. तिब्बती बौद्ध धर्म में नए दलाई लामा का चयन विशेष पारंपरिक प्रक्रिया के जरिए किया जाता है. ये पुनर्जन्म से भी जुड़ा होता है. इस प्रक्रिया में चीन बाधा डालना चाहता है. कौन हैं दलाई लामा (Dalai Lama) तेनजिन ग्यात्सो, चौदहवें दलाई लामा हैं. वे तिब्बत के राष्ट्राध्यक्ष और आध्यात्मिक गुरू हैं. उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को उत्तर-पूर्वी तिब्बत के ताकस्तेर क्षेत्र में रहने वाले ओमान परिवार में हुआ था. दलाई लामा उनका नाम नहीं बल्कि यह पद का नाम है. उनका असली नाम ल्हामो धोंडुप है. दलाई लामा ने संकेत दिया कि उनकी मृत्यु के बाद भी 600 साल पुरानी परंपरा जीवित रहेगी. स्त्री हो सकती है अगली उत्तराधिकारी 2 से 4 जुलाई के बीच धर्मशाला में तिब्बत की चार प्रमुख बौद्ध परंपराओं साक्य, काग्यू, निंग्मा और गेलुग के वरिष्ठ धर्मगुरुओं के साथ दलाई लामा विचार-विमर्श करेंगे. चीन उत्तराधिकारी की नियुक्ति को नियंत्रित करने की कोशिशों में जुटा हुआ है. इसके बावजूद दलाई लामा स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका अगला पुनर्जन्म किसी स्वतंत्र समाज में होगा. यह पुरुष भी हो सकता है या महिला भी. 6 जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 300 से अधिक गणमान्य लोगों के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है. दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन (selection of a Dalai Lama successor) दलाई लामा के उत्तराधिकारी का चयन तिब्बती बौद्ध धर्म में गहराई से निहित एक परंपरा है. इसमें पुनर्जन्म और उसे पहचानने की जटिल प्रक्रिया शामिल है. जब एक दलाई लामा की मृत्यु हो जाती है, तो वरिष्ठ भिक्षु उसके पुनर्जन्म की खोज करते हैं. नए दलाई लामा माने जाने वाले बच्चे की पहचान करने के लिए दर्शन, संकेतों और परीक्षणों पर भरोसा किया जाता है.

Comments

Popular posts from this blog

Sri Sri Ravi Shankar: गलतियों से सीखकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें विद्यार्थी

Buddha Purnima 2025: आध्यात्मिक चिंतन का दिन है बुद्ध पूर्णिमा

Lord Hanuman: क्यों हनुमानजी चिरंजीवी देवता कहलाते हैं