Nautapa 2025: क्या है नौतपा, क्या करें क्या नहीं करें किस देवता की करें विशेष पूजा
Nautapa 2025: नौतपा या नवताप ज्येष्ठ महीने के शुरुआती 9 दिनों में होता है. 25 मई से 9 जून तक चलने वाल नौतपा साल का सबसे गर्म 9 दिन होता है. इस दौरान सूर्य देव की पूजा होती है, जो रोहिणी नक्षत्र में गोचर होते हैं. कई चीज़ों के प्रति एहतियात भी बरता जाता है.
नौतपा मई के आखिर से शुरू हो रहा है. नौतपा के 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन माने जाते हैं. इस समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है. इस समय न सिर्फ विशिष्ट देवता की पूजा होती है, बल्कि सेहत का भी खयाल रखा जाता है. जानें भीषण गर्मी वाले 9 दिनों की कब से हो रही है शुरुआत (Nautapa 2025) और बरते जाने वाले एहतियात.
क्या है नौतपा (Nautapa)
नौतपा का मतलब है कि आने वाले 9 दिन साल के सबसे गर्म दिन होंगे. इन 9 दिनों में गर्मी अपने चरम पर होगी. नौतपा जिसे नवताप भी कहते हैं, ज्येष्ठ महीने के शुरुआती 9 दिनों में होता है. इस समय सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है. ऐसे मौसम में आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है.
क्यों है महत्वपूर्ण नौतपा (Nautapa Importance)
नौतपा के दौरान प्यासे को पानी पिलाने से पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. नौतपा की जड़ें पौराणिक कथाओं के साथ-साथ विज्ञान में भी हैं. वैज्ञानिक रूप से यह वह समय होता है जब सूर्य अपने सबसे गर्म रूप में होता है. इसे गर्मियों का सबसे गर्म समय माना जाता है.
क्या है नौतपा का वैज्ञानिक कारण (Scientific Reason of Nautapa)
जब सूर्य चंद्रमा के नक्षत्र (रोहिणी) में प्रवेश करता है, तो नौतपा होता है. चंद्रमा आमतौर पर 9 नक्षत्रों की यात्रा करता है और गर्मी पकड़ना शुरू कर देता है. यही कारण है कि इसे नौ-तपा कहा जाता है, जो आमतौर पर वातावरण में असंगत गर्मी लाता है.
नौतपा 2025 के दौरान क्या करें (What to do in Nautapa 2025)
नौतपा के दौरान सूर्य देव की पूजा की जाती है. सुबह जल्दी उठना चाहिए. अपने दिन की शुरुआत अनुष्ठान स्नान से करें. सूर्य को जल अर्पित करें. यह शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इससे सूर्य देव का आशीर्वाद मिलता है. नौतपा के दौरान आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करना असाधारण रूप से प्रभावी होता है. यह मानसिक शक्ति और सकारात्मकता को बढ़ावा देता है. इस समय जरूरतमंदों की मदद करें. दान का अभ्यास करें.
क्या नहीं करें (What not to do in Nautapa 2025)
नौतपा के दौरान लहसुन, बैंगन और सभी प्रकार के मांसाहारी खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बचें. इस गर्म तापमान के दौरान अपने आप को ठंडा रखने का प्रयास करना चाहिए. पोषण के लिए अधिक फल और पानी शामिल करने का प्रयास करें.
Comments
Post a Comment