World Hand Hygiene Day: खुद से बीमारियों को दूर रखने के लिए हाथ साफ़ रखना है जरूरी

ीमारियों से दूर रहने के लिए हाथ की स्वच्छता जरूरी है. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे मनाया जाता है. हाथ की स्वच्छता या हाथ धोना कीटाणुओं और बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए एक जरूरी अभ्यास है. इसमें साबुन और पानी से हाथ साफ करना या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग किया जाता है. यह सरल कार्य संक्रमण के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकता है. यदि हाथ साफ़ नहीं रखा जाए तो कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 5 मई को वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे (World Hand Hygiene Day 2025) मनाया जाता है. वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे (World Hand Hygiene Day 2025) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस हर साल 5 मई को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य संक्रमण को रोकने और रोगियों और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य सेवा सेटिंग्स में हाथ की स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. यह एक वैश्विक पहल है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 2009 में हाथ की स्वच्छता कार्य के पालन में सुधार के लिए शुरू किया था. यह दिन इस बात पर जोर देता है कि स्वच्छ हाथ संक्रामक रोगों के प्रसार के खिलाफ रक्षा की पहली पंक्ति है. वर्ल्ड हैंड हाइजीन डे थीम (World Hand Hygiene Day 2025 Theme) विश्व हाथ स्वच्छता दिवस 2025 का विषय है- " दस्ताने हैंड हाइजीन के हमेशा कवच हो सकते हैं (It might be gloves. It's always hand hygiene).यह हमेशा हाथ की स्वच्छता है,” यह विषय इस बात पर जोर देता है कि दस्ताने को संक्रमण नियंत्रण के प्राथमिक साधन के रूप में लिया जा सकता है, लेकिन यह हाथ की स्वच्छता की जगह नहीं ले सकता है. अभियान का उद्देश्य WHO के हाथ की स्वच्छता के लिए 5 जरूरी बातों को बढ़ावा देना और इस बारे में जागरूकता बढ़ाना है कि स्वास्थ्य सेवा में दस्ताने का उपयोग वास्तव में कब जरूरी है. हाथों की स्वच्छता की जरूरत (Importance of Hand Hygiene) कीटाणुओं और संक्रमणों के प्रसार को रोकने के लिए हाथों की स्वच्छता बहुत ज़रूरी है. साबुन और पानी से हाथ धोने या अल्कोहल-आधारित हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करके, आप सर्दी, फ्लू और आंत संबंधी संक्रमण जैसी बीमारियों को पकड़ने और फैलाने के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं. यह एक सरल लेकिन शक्तिशाली अभ्यास है, जो व्यक्तियों और समुदायों की रक्षा करता है. हाथ धोने के स्टेप्स (Hand Sanitizing Steps) हाथ की स्वच्छता में कीटाणुओं को हटाने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए साबुन और पानी से हाथ धोना या अल्कोहल-आधारित हैंड रब का उपयोग करना शामिल है. हाथ धोने के स्टेप्स में हाथों को गीला करना, साबुन लगाना, झाग बनाना, रगड़ना, धोना और सुखाना शामिल है. यदि साबुन और पानी उपलब्ध नहीं है, तो कम से कम 60% अल्कोहल वाले हैंड सैनिटाइज़र का उपयोग करना एक प्रभावी विकल्प है.

Comments

Popular posts from this blog

Sri Sri Ravi Shankar: गलतियों से सीखकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें विद्यार्थी

Buddha Purnima 2025: आध्यात्मिक चिंतन का दिन है बुद्ध पूर्णिमा

Lord Hanuman: क्यों हनुमानजी चिरंजीवी देवता कहलाते हैं