WHO Global Warning : भारत के लिए भी जानलेवा हो सकता है मांस खाने वाला ‘ग्रीन फंगस’
WHO Global Warning : वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने हाल में चेतावनी दी है कि जलवायु परिवर्तन के कारण मांस खाने और ‘ग्रीन फंगस’ कहे जाने वाले एस्परगिलस का संक्रमण बढ़ रहा है. इस फफूंद का प्रसार तेजी से हो सकता है. इससे वर्ष 2100 तक लाखों लोगों को जानलेवा फंगल रोग का खतरा हो सकता है. भारत में क्या है स्थिति? ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने हाल में एक अध्ययन किया है. इससे पता चलता है कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन के कारण फंगल संक्रमण बहुत अधिक बढ़ सकते हैं. इससे वर्ष 2100 तक लाखों लोगों को जानलेवा फंगल रोग का खतरा हो सकता है. इस खतरे पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. शोध से पता चला है कि बढ़ते तापमान के कारण कई प्रकार की खतरनाक फंगल प्रजातियों के लिए अधिक अनुकूल वातावरण और प्रजनन स्थल विकसित होते हैं. इसके परिणामस्वरूप वे उन क्षेत्रों में भी फैल रहे हैं, जहां ये पहले विकसित नहीं हो सकते थे. यह निष्कर्ष जलवायु परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य को होने वाले खतरों को उजागर करने के लिए सामने आया है. क्या है किलर एस्परगिलस फ्यूमिगेटस (Aspergillus Fumigatus) वर्ल्ड हेल्थ ऑर...